Udne ki aasha written Update 18th November
Udne ki aasha written Update 18th November
Udne ki aasha written Update 18th November में वो कहती है कि ठीक है मैं जा रही हूं और वो अपने कमरे में चली जाती है और उसके जाने के बाद तशु आता है और वनराज से कहता है कि ये डॉक्टर है या वकील है यह तो मम्मी की पूरी वकालत करती रहती है पूरा दिन अब अगले सीन जाता है बाला पर बाला कंगी लेकर आता है और अनुज को थमा करर कहता है कि बाल बना लो अनुज कहता है हां मुझे मीनू ने कहा था कि अगर मैं ऐसे अजीब बन के रहूंगा तो मेरी बेटी अगर मुझसे मिलने आई तो मुझे छोड़कर फिर चली जाएगी और मुझे सही से रहना होगा।
तो वह कंगी लेकर आईने में देखकर बाल बनाना स्टार्ट करता है और यह सब देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है कि चाहे थोड़ा ही सही लेकिन हल्का-हल्का अनुज अपने आप को संभालना स्टार्ट कर रहा है और वह उसकी नजर भी उतारती है और अगली सुबह हम देखते हैं कि जो अनुपमा है वो उनको ऑर्डर मिले हैं जो टिफन के उन्हें बनाने में लगी है लेकिन उनके पास ऑर्डर को पूरे करने के लिए टिफन ही नहीं है तो वो कहती है कि अगर नए ट्रिपर लेने पड़े तो बहुत ज्यादा खर्चा होगा।
अब इसका क्या किया जाए तो फिर उसके दिमाग में एक प्लान आता है कि क्यों ना हम कस्टमर्स को ही कह दें कि वो खुद के ही टिफन दे दें नाम लिखकर और फिर उसी में उनका खाना भेज दिया जाए तो ये ज्यादा बेस्ट रहेगा और तभी इंदिरा जी को उनके मोबाइल प एक मैसेज आता है जिसे देखकर वो बहुत ज्यादा खुश हो जाती हैं और नाचना स्टार्ट कर देती हैं तो अनुपमा समझ नहीं पाती कि ऐसा क्या हो गया वो कहती है कि मुझे मेरे बेटे का मैसेज आया है और वो मुझे लेने आ रहा है और यह सब सुनकर बहुत ज्यादा खुश हो जाती है और नाचना स्टार्ट कर देती है।
तो अनुपमा कहती है कि मैं आपकी बात सुनकर खुश हूं लेकिन मुझे एक बात नहीं समझ आ रही आपका बेटा इतनी जल्दी कैसे सुधर सकता है आप भूल गए उसने आपको घर से भेजा नहीं था बल्कि धक्के मारकर हाथ पकड़ के निकाला था तो वो इतनी जल्दी कैसे मान सकता है ऐसा क्या हो गया वो कहती है कि कोई बात नहीं बेटा है कई बार गलती कर देते हैं तो हमें बच्चों को माफ कर देना चाहिए मैं एक मां हूं और मैं वैसे भी अपने पोतों को देखने के लिए तरस गई हूं ले वो सब कुछ इग्नोर करकर बहुत ज्यादा खुश हो जाती है।
अनुपमा कहती है कि बाकी आपकी मर्जी है आप एक बार सोच लेना फिर इंद्र जी कहते कि मैं अभी के अभी बाला और सागर को भी ये खुशी भरी बात बता कर आती हूं और वो वहां से चली जाती है पीछे से जो निधि है निधि अनुपमा से कहती कि मुझे नहीं लगता कि इनका बेटा इतनी जल्दी सुधर गया होगा फिर अनुपमा के मन में डर है।
कल जब सागर ने मीनू को उन लड़कों से रैगिंग से बचाया तो कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरें खींच ली और वह आई थिंक नेट के ऊपर वायरल कर दी गई अब वनराज को पाकी ने वह वीडियो दिखा दी तो वही तस्वीर की बात अभी चल रही थी कि वही बातें अब बा ने भी सुन ली बा के हाथों से बर्तन गिर जाते हैं फिर वहीं पर एकदम से डिंपी चिल्ला आती हुई आती है और कहती है कि ये क्या है ये क्या है पापा तो पाकी उसे कहती है बस बस मैंने दिखा दिया वीडियो।
जब केजल आती है तो वो कहती क्या हुआ तो पाकी और जो तोसु है वो उसे ताना मारते हुए सुनाते हैं तुम्हारी जो प्यारी मीनू है ना उसने गुल खिला दिया है और अब तुम यह मत कह देना कि ये आंखों देखा हुआ झूठ होता है और तुम पहले अनुपमा की तो अंध भक्त थी ही अब मीनू की अंद भक्त मत बन जाना तो वो कहती हो भी सकता है तो तशु बड़ा तिलमिला जाता है यह बात सुनकर फिर बा बहुत ज्यादा टेंशन में आ जाती हैं।