Anupama written Update 2nd November
Anupama written Update 2nd November
राही ने की घर में चोरी
के आज के एपिसोड में देखते है की बा अनुपमा से कहती है की धनतेरस के दिन घर में लक्ष्मी आती है पर उसकी बेटी तो उनके घर की लक्ष्मी चुरा के भाग गई है। फिर वह कहती है की पर वह ऐसे किसलिए करेगी तो बा कहती है की आश्रम के लिए वह कुछ भी कर सकती है। फिर बा बोलती है की उसकी बेटी उनके यहां सिर्फ चोरी करने के लिए ही आई थी और वह उसे सड़कछाप चोरनी बोलती हैं। और भी बहुत कुछ कहती है और अनु की बेटी राही का चोरी करने का वीडियो भी बना लेती है और वह शोर इसलिए नही मचाती जिससे राही भाग न जाय और चोरी से मुकर जाय।
फिर बाकी घरवाले भी राही को चोरनी बोलते है और कहते है की उनके पास सबूत है की उसने चोरी की है और इस बार अनुपमा ये नही कहेगी को वो पैसे उसके थे और उसकी बेटी ने लिए किसी जरूरी काम के लिए। घरवाले केस करने की बात करते है। तभी राही वहां आती है और बोलती है की ये सच है की उसने चोरी की है। फिर बा कहती है इसका मतलब की उन दोनो ने मिलकर चोरी की है।इसलिए वह किसी को नही बुलाती है।
तभी बा राही का बैग छीनकर बोलती है वह उसके पैसे दे। तभी राही का बैग नीचे गिर जाता है और उसकी जिप ओपन होने के कारण उसमे रखा चाकू बाहर आ जाता है जिसे देखकर बा कहती है की क्या इस चाकू से वह उसकी गर्दन काटेगी। फिर राही बोलती है की यह नकली है और इससे गरदन नही काटेगी बस उसने सेफ्टी के लिए रखी है।
राही ने बताई पैसे चोरी करने की वजह
राही कहती है की उसने चोरी इसलिए की थी क्योंकि पिंटू छत से नीचे गिर गया था और उसके इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे जिसे सुनकर बाकी लोग उसे बोलते है की अगर आश्रम के बचो की इतनी परवाह है तो वह खुद पैसे कमाकर उनका इलाज करे। और उन सड़कछाप बच्चों का ठेका उन्होंने नही ले रखा है। यह सुनकर राही बहुत गुस्सा हो जाती है और उन्हें कहती है की वह उसके बच्चों को सड़कछाप नही बोल सकती है और अगर किसने दोबारा ऐसा कहा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा।
राही को प्रेम ने जाने से रोका
अनुपमा उससे कहती है की वह बिना बताए कहा चली गई थी फिर राही बताती है की उसने उनसे पैसे मांगे थे पर उन्होंने नही दिए फिर उसने तिजोरी खुली देखी जिसमे बहुत पैसे थे फिर उसने पैसे लिए और बस स्टैंड चली गई फिर वह बस में चढ़े वाली ही थी पर प्रेम ने उसे रोक लिए। प्रेम उसे जाने नही देता है और उससे कहता है की यह सही नहीं है की अपने घर में चोरी करना क्योंकि उसके बाद अनुपमा जी को बहुत ताने सुनने पड़ेंगे। और वह अपने बच्चो को क्या सिखाएगी की अगर पैसे को जरूरत हो और कोई न दे तो चोरी करलो।
राही ने लीला को पैसे लौटाए
फिर राही कहती है की प्रेम के कहने पर उसे उसकी गलती समझ में आ गई थी इसलिए वह लीला के पैसे वापस देने आने ही वाली थी। फिर वह बैग से पैसे निकालकर लीला को से देती है। फिर वह कहती है की किसके पैसे चोरी करना भी गलत है और किसके पैसे छीनकर अपने पास रखलेना भी एक गलती है फिर अनुपमा की बेटी उनसे कहती है वह उन्होंने बा और राही को एक ही कटघरे में खड़ा कर दिए जिससे राही की गलती चोटी लगे।