Anupama written Update 29 October
Anupama written Update 29 October
आज के एपिसोड की शुरुआत
हैलो फ्रेंड्स तो आज के एपिसोड में हम देखेंगे की अनुपमा अब ठीक है और वह अभी हॉस्पिटल में ही होती है और तभी टीटू और बाकी लोग भी हॉस्पिटल में अनुपमा का रूम अच्छे से सजा देते है और अनुपमा यह देखकर बहुत ही ज्यादा खुश होती है।और फिर सभी डांस करने लगते है ये सब देखकर अनुपमा को अच्छा लगता है और वह हंसती है और खुश भी हो जाती है ।तभी फिर अध्या आती है और फिर वह भी डांस करने लगती है।
फिर सभी मिलकर डांस करते है फिर बा आ जाती है और कहती है ये सब क्या कर रहे हो तुम लोग तभी फिर बा भी डांस करने लगती है और फिर अनुज भी आ जाता है वह भी डांस करने लगते है और अध्या अनुपमा के गले मिलती है ।घर में अनुपमा के स्वागत की तैयारी में सभी लगे होते है।कुछ लोग रंगोली बनाते है तो कुछ लोग घर की सजावट करते है और फिर हम देखते हैं। कि डॉक्टर आते हैं।और बोलते है कि अनुपमा अब घर जा सकती है।
क्योंकि इनको डिस्चार्ज कर दिया गया है तो आप लोग इनको घर लेके जा सकते हैं।और डॉक्टर अनुपमा को गिफ्ट में गुदस्ता देते है। और अनुपमा से डॉक्टर बोलते है की आपको किचन में नहीं जाना है और ज्यादा ध्यान रखना है और आपको किचन में बिल्कुल भी काम नहीं करना है।और सीढ़िया नहीं चढ़ना उतरना है।क्योंकि अभी आप बिलकुल ठीक नहीं हुई है तो अपना ध्यान रखना।।
अनुपमा को अनुज का लेटर मिलता है।
तो अनुपमा कहने लगी अनुपमा किचन में नहीं जाय ऐसे कैसे हो सकता है तो डॉक्टर बोलते है आपको फिर से हॉस्पिटल आना है क्या तो अनुपमा कहती है नही अब नहीं आना तो डॉक्टर कहते हैं तो जो बताया है उन सबका ध्यान रखना अच्छे से तो अनुज बोलता है जी डॉक्टर साहब हम बिल्कुल ध्यान रखेंगे जैसा अपने कहा है हम वैसा ही करेंगे तभी अनुपमा की घर जाने की तैयार हो जाती है।और फिर घर के लिए सब लोग निकलते हैं।और घर में सब लोग तैयारी कर चुके होते है अनुपमा के स्वागत की।
बापूजी बा से पूछते है की वनराज घर कब आयेगा तो बा बोलती है दो दिन में आ जायेगा बताया था।तभी फिर बापूजी बा को गुलाब का फूल देते हैं।और बा शर्मा जाती है और फूल ले लेती है जल्दी से उसके बाद तोशू भी फूल लेकर आता है।फिर सभी अनुपमा की रह देखते है की अनुपमा कितनी देर में आ रही है ।और फिर कुछ समय बाद अनुपमा घर आती है और बा अनुपमा की आरती करती हैं।
अनुपमा लेटर पढ़ती है।
लेकिन बा और बाकी सब अनुपमा से बात नहीं नहीं करते हैं अंदर चले जाते हैं।फिर अनुपमा अंदर जाती है और बोलती है हसमुख जी मैं अंदर आ जाऊं तो बा। कहती है की मैं मना करूंगी तो क्या तू अंदर नहीं आयेगी तभी अनुपमा बाहर जाने लगती है तभी बा बोलती है आ जा बता अब क्या बात है तभी अनुपमा रुक जाती है और बा से कहती है। मैं लड़ाई नहीं करने आई हूं इसलिए मेरी बात शांति से सुन लीजिएगा।
अनुपमा कहती है मैं जानती हूं अपने मेरे लिय बहुत प्रार्थनाएं की है ।और मेरे लिय डांस भी किया और गुस्सा छोड़कर मेरे दुख में शामिल भी हुई। थैंक्यू अनुपमा कहती है मौत जब सामने होती है न तो सोचने का समझने का सब तरीका ही बदल जाता है। और उधर तोशू पाखी से बोलता है कोई कुछ न कुछ साजिश जरूर कर रहा हैं।और फिर अनुपमा बा से कहती है मैने तो सोचा था समर के पास लेकिन देखो ना अब क्या हो गया मौत को भी जय श्री कृष्णा बोलकर आ गई।
कहानी में ट्विस्ट आता है।
अनुपमा कहती है उस पल के विसय में सोचती हूं तो रोगटे खड़े हो जाते है। जब जिंदगी का आखिरी पल हो तो जिंदगी ऐसे घूमती है। और फिर अनुपमा बा से कहती है आपका और बा का प्यार भी राधा जी और कृष्ण जी की तरह ही है। दोनो एक दूसरे के बिना अधूरे है और दोनो एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते हैं। दोनो एक दूसरे से पूरी जिंदगी प्यार करते आए हैं। तो आप दोनो अलग कैसे रह सकते हैं।
2 Comments
Pingback: Anupama Serial written Update 28 October - Serial Hindi
Pingback: yeh rishta kya kehlata hai written Update 29 October - Serial Hindi