Advocate Anjali Awasthi written Update 2nd November
Advocate Anjali Awasthi written Update 2nd November
एडवोकेट अवस्थी ने बांधा गले में कुत्ते का पट्टा
Advocate Anjali Awasthi written Update 2nd November में हम देखते है की अंजली के पिता गले में कुत्ते का पट्टा बांध के कहते है की वह कुत्ता है फिर थोड़ी देर में वो कहते है की कुत्ता तो चार पैरों से चलता है। फिर वह कुत्ते की तरह चलने लगता है फिर अंजली रोती हुई उन्हें संभालती है और वह कहते है की इससे उन्हें पता चलता है की वह गुनहगार है।
अंजली उन्हें रोकने की बहुत कोशिश करती है पर उसके पिता कहते है की कैसे डिस्मिस हो गया है और वह कुत्ता साबित हो गया है। पर अंजली उनसे बार बार बताती है की कैसे डिस्मिस नही हुआ है और वह अभी मुजरिम साबित नही हुआ है। ये सब रानू देखता है और फिर उनपे हसता हुआ वहां से साइड में जाकर कॉल पर बताता है की अंजली अवस्थी का पिता पागल हो गया है और कभी वह मुजरिम बन जाता है कभी वह खुद वकील बन जाता है।
वह बताता है की उसका पट्टा भी अपने गले में लगाए हुए वह अपने आप को कुत्ता बोल रहा है। फिर अंजली उनके गले से कुत्ते का पट्टा निकलती है और उन्हें घर ले जाती है। फिर वह अपनी मां से कहती है की वह पापा को अंदर ले जाय वह फिर अपनी स्कूटी देखती है और अपने भाइयों से कहती है। की ये स्कूटी यहां कैसे आ गई है। वो कहती है की ये स्कूटी तो उसने बीस हजार में बेच दी थी। तो ये कहा से आ गई।
अंजली की वापस मिली उसकी स्कूटी
फिर उस साइड से कोई बोलता है को ये दिवाली का गिफ्ट है। फिर उधर से कोई फूलो का गुलदस्ता लेकर अंजली के पास आता है। फिर वह कहता है की ये स्पेशल गिफ्ट सिर्फ उसके लिए है। अंजली अपनी स्कूटी डेकाकर चौक जाती है और वह सोचती है की उसकी स्कूटी यहां कैसे आ गई। तब अमन उससे हैप्पी दिवाली विश करता है अंजली गिफ्ट लेकर अमन को भी हैप्पी दिवाली विश करती है।
फिर वह जाने वाला होता है पर रुक जाता है। फिर वह अंजली के आंसू पोछकर कहता है की ये आंसू नहीं है ये मोती हैं और वह इन्हें ऐसे जमीन पर ना गिरने दे। फिर वह बोलता है की अगर उसे रोना ही है तो वह उसके कंधे पे रो सकती है। फिर गुड बाय बोलकर चला जाता है। फिर वह घर आती है और अपने पिता के पास जाती है। और वह सब कुछ सोचती है।
अंजली इंस्पेक्टर पुरोहित से बात करती है।
तभी अंजली पंकज पुरोहित को फोन करती है तो वह उससे सही से बात नाही करता है और कहता है की क्या पद्मा अभी उसके घर में है या उसे निकाल दिया है। तो अंजली बताती है की वह उसी के घर में है। तो पुरोहित बोलता है की वह क्यू उसे निकाल नही देती है। क्यु वह किसी के मामले में टांग अड़ा रही है।
फिर वह बोलता है की अब वह इसे दोबारा कभी फोन न करें क्योंकि इससे उसे कोई फर्क नही पड़ेगा और बस फर्क पड़ेगा तो पद्मा जैसी लड़कियों को। फिर वह उसे हैप्पी दिवाली बोले फोन रखने चलता है तब अंजली कहती है की प्लीज सर एक बार उसकी बात सुन लीजिए।
इंअंजली इंस्पेक्टर को सारा सच बताती है।
फिर इंस्पेक्टर पुरोहित उससे बोलते है की बताए वह क्या बताना चाहती है। फिर अंजली बताती है की उसे पता चल गया है की उसके पिता के गले में पट्टा किसने लगाया और उन्हें पूरी बस्ती के सामने घुमाया और उनको बेज़्जत किया। और फिर वह बताती है की उसके पास पिताजी के टेस्ट कराने के पैसे नहीं है और उसकी बहन ने मां को पैसे देने के बहाने बुलाकर मेज़ का काम कराया। वह बहुत बड़े घर की बहु है और अब उसका घमंड बोल रहा है। ये सुनकर इंस्पेक्टर साॅक हो जाते है। फिर वह पूछते है को क्या कोई विटनेस है आपके पास।
तो अंजली बताती है की बस्ती वाले थे वहां पर लेकिन कुछ नही बताएंगे फिर वह कहती है की मां पर मां भी नही बताएंगी। फिर वह पापा को देखकर बोलती है की विटनेस है जिसके साथ ये सब हुआ मेरे पापा ही है विटनेस। फिर वह पापा से कहती है की वह इन साहब से सब बता दे की उन्हें किसने मारा था। फिर अवस्थी बोलते है की उसे कौन मार सकता है वह एडवोकेट अवस्थी है। कानून की पढ़ाई की है सेक्शन लगा के अंदर करवा दूंगा।